- Sponsored -
जयजीत सिंह
- Sponsored -
महेशपुर (पाकुड)ससुराल में हुए झगड़ा झंझट से तंग आकर 24 वर्षीय प्रदीप भुंइ माली ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव मे घटी है।मृतक प्रदीप भुंइ माली महेशपुर प्रखंड के दुबराजपुर गाँव का रहने वाला है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या करार दे रही है तो मृतक के परिजन ससुराल वालों पर प्रदीप को जहर खिलाकर मार देने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुबराजपुर निवासी प्रदीप का विवाह 6 साल पहले राजापुर की शिवली भुई माली के साथ हुआ था।बीते तीन साल से प्रदीप राजापुर स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।बीते शुक्रवार को प्रदीप एवं ससुराल के सदस्यों के साथ झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में आकर जहर खा लिया।जहर खाने के बाद प्रदीप ने अपने परिजनों को फ़ोन कर घटना की जानकारी देते हुए राजापुर से ले जाने की बात कही।प्रदीप को लाने के लिए उसके परिजन राजापुर जा रहे थे कि गाँव से दो किलोमीटर पहले सोहबिल के निकट एक खेत मे प्रदीप की गिरा पाया।प्रदीप को खेत से उठाकर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के नलहाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ मिनटों में ही डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को अपने गाँव दुबराजपुर लाया एवं मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा सदल बल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप की मौत हत्या या आत्महत्या की वजह से हुई है इस बिंदु पर जांच की जा रही है।इस घटना को लेकर प्रदीपबके परिजनों का कहना है कि जब प्रदीप ने अपने ससुराल में जहर खाया तो वहां से दो किलोमीटर दूर सोहबिल के खेत तक उसे किसने लाया।
- Sponsored -
Comments are closed.