दुमका, 03 जुलाई (सन्मार्ग लाइव) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को झारखंड के सत्ताधारी दल के कई विधायकों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी जांच कराने की मांग की है।
श्री दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से कोलकाता में झारखंड के नेताओं के रुपये से कुछ व्यवसायियों के माध्यम से 22 मंजिला भवन का निर्माण और रांची में लगभग 400 एकड़ जमीन खरीदने के मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की तो वह जनहित याचिका दाखिल करेंगे