- Sponsored -
डंडई (गढ़वा) : थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने 24 घंटे के अंदर लेवी वसूली करने वाले अपराधियों के सरगना का पता लगा लिया है। लेवी वसूली का मास्टरमाइंड मुख्य सरगना धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी गांव निवासी शिवपूजन सिंह खरवार है।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में पकड़े गए अपराधियों ने बताया है कि शिवपूजन सिंह खरवार ने उन लोगों से मोबाइल से लगभग दो सप्ताह पहले संपर्क कर कुछ लोगों से लेवी का पैसा रिसीव कर पहुंचाने के लिए बोला था। इसके बदले में कुछ पैसा देने के लिए बोला था। फिर सोमवार को शिवपूजन बोला कि बिछियादमर स्थित कुछ ईटा भट्ठा संचालक से बौलिया के वोटवा पहाड़ मे जाकर लेवी ले लो। बस वे लोग उसी के मार्गदर्शन पर लेवी लेने बौलिया के वोटवा पहाड़ पर गए थे। ज्ञात हो कि हो कि डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को दो गोली एवं चार मोबाइल के साथ पकड़ कर डंडई पुलिस को हवाले कर दिया था। अपराधियों में शंकर चौधरी ,रंजीत कुमार रवि ग्राम करके एवं रामाधीन राम जोबरईया गढ़वा का नाम शामिल था ।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.