Live 7 Bharat
जनता की आवाज

शिवपाल यादव बोले- ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद सपा के स्टार प्रचारक, उधर से बयान आया जेल आएंगे चाचा-भतीजा

- Sponsored -

घोसी विधानसभा सीट की जीत में ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद की भूमिका

उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद की घोसी (Ghosi) विधानसभा सीट जीतने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के हौसले जहां बेहद बुलंद हैं, वहीं उसके निशाने पर सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हैं।

वोटों का महत्व: ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद के कारण सपा को मिले वोट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सोमवार को कहा कि ओम प्रकाश राजभर के बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को पता है। ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला।

समाजवादी पार्टी के समर्थक: शिवपाल यादव के विचार

शिवपाल यादव ने कहा कि इनके बारे में हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो नहीं तो वे हमारी तरफ आ जाएंगे।

घोसी सीट पर जीत का राज: शिवपाल यादव के दवाब में

शिवपाल यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद मंत्री होकर हिंदुस्तान में रहेंगे पर और बात पाकिस्तान की करेंगे।

सफलता की कहानी: घोसी विधानसभा सीट पर जीत का दस्तान

घोसी विधानसभा सीट पर मिली जीत को लेकर कहा कि वहां के प्रशासन और जनता दोनों पर ही दबाव था, लेकिन इसे उन्होंने मास्टरली मैनेज किया और लोगों का मनोबल बढ़ाया।Make Money Youtube Thumbnail 92

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: