Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

वैक्सीन , आक्सीजन ही नहीं, मोदी भी हैं गायब : राहुल

- Sponsored -

नयी दिल्ली : देश में फैले गंभीर कोरोना संकट के बीच आक्सीजन, वैक्सीन तथा दवाओं की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए आज कहा कि महामारी के विरुद्ध लड़ाई गायब रहकर नही बल्कि पूरी तैयारी के साथ सामने आकर जीती जा सकती है।श्री गांधी ने कोरोना वैक्सीन, आक्सीजन और दवा आदि की कमी को लेकर श्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा ,‘ वैक्सीन, आक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री के फोटो। श्रीमती वाड्रा ने टेस्ट कम होने पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है। टेस्ट कम हो रहे हैं। एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है। आक्सीजन और दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है। सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेंिस्टग…।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.