- Sponsored -
नैमिष प्रताप सिंह
प्रयागराज : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां भगवती वैदिक शिक्षण जनसेवा एवं नैतिक धार्मिक संस्कृत शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में देश,धर्म,राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का त्याग करने वाले वीर बलिदानियों के आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” ने बताया कि सब कोई अपने पितरों का तर्पण करते हैं परन्तु हमारी यह संस्था देश,धर्म के लिए बलिदान होने वाले वीरों को तर्पण प्रदान करती है यह कार्य विगत 6 वर्षों से लगातार किया जा रहा है चतुर्दशी तिथि को अस्त्र शस्त्र से मृत हुए लोगों का तर्पण श्राद्ध किया जाता है इसलिए हम भी प्रत्येक वर्ष चतुर्दशी तिथि को ही वीर बलिदानियों के लिए तर्पण करते हैं।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित अजय तिवारी,अभिनव द्विवेदी डीयम,चंद्रभूषण तिवारी,अजय कुमार शुक्ल बच्चन,विनय शुक्ल,नीरज द्विवेदी,पुष्पेन्द्र पंडित,श्यामसुंदर पाण्डेय,प्रिन्स तिवारी,सुमित तिवारी,आदर्श दुबे,हिमांशु पाण्डेय,आदित्य कुमार,नारायण दुबे,निहाल शुक्ल,नारायण दास वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे।
- Sponsored -
Comments are closed.