Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

वासेपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में दहशत

- Sponsored -

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच में जुटे
रेलवे लाइन पर संदिग्ध अवस्था में मिले दो बाइक,पुलिस कर रही जांच
धनबाद: महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में अपराधियों के हौसले बुलंद है। खूनी गैंगवार से चर्चित धनबाद के वासेपुर में बुधवार की दोपहर नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी सह व्यवसायी असरफ उल हसन उर्फ लाला खान को दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी है हत्या के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहें वही हत्या की खबर जिलें भर में आग की तरह फैलते ही दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

- Sponsored -

8

घटना की सूचना पर बैंकमोड़,भूली पुलिस सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जांच सहित अपराधियों की छानबीन में जुट गए।
घटना को तेजी से अंजाम दे आसानी से फरार हुए अपराधी
घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर 3 बजे के लगभग वासेपुर के जब्बार मस्जिद के समीप पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे लाला खान को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वही घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार अपराधी आराम से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लाला खान को उठाकर धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। लाला को 6 गोली मारी गई। घटना को लेकर लोगों ने बताया कि अपराधियों ने घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया है कि आसपास के लोग कुछ भी समझ नहीं पाए। गोली चलाने वाले अपराधी तेज रफ्तार से रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले। घटना में बाइक पर दो अपराधियों के सवार होने की बात कही जा रही है। वही मृतक स्कूल सहित निजी अस्पताल के संचालक थे।
रेलवे लाइन के पास मिली दो बाइक
जानकारी के अनुसार अपराधी एक ब्लू पल्सर और एक काले रंग की सिटी 100 बाइक पर सवार होकर आए थे। आशंका जताई जा रही है की गोली मारकर भागने के दौरान वह धनबाद-गया रेल लाइन तक बाइक से गए, रेलवे लाइन के पास दोनों बाइक को छोड़कर फरार हो गए। आशंका जताई गई की यहां से संभवत: दूसरी गाड़ी पर सवार होकर कही और निकल गए वही संदिग्ध अवस्था में बरामद बाइक की जांच में पुलिस जुटी है।मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया की घटना की जांच की जा रही है,बरामद बाइक आॅनर का पता किया जा रहा है,घटना में शामिल अपराधियों की छानबीन में पुलिस जुटी है। अपराधी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.