वासेपुर में ईद से पहले खेली गई खूनी होली , रक्त रंजित हुआ वासेपुर की जमीन
लाला खान हत्या मामले में पप्पू पाचक के भाई एवं भांजा पर केस। चार अज्ञात शूटर और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज। जमीन कारोबारी से मांग रहे थे रंगदारी मृतक लाला खान के साला के सामने आने से हुआ खुलासा । मिस्टर खान राजू धड़ी , दानिश और डब्लू पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप । वासेपुर के जब्बार मस्जिद के पास बुधवार को दिनदहाड़े मारी गई थी लाला खान को गोली। तनाव के मद्देनजर वासेपुर में अभी भी है पुलिस फोर्स की तैनाती।
- Sponsored -
लाला खान हत्या मामले में बैंक मोड़ थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी , रंगदारी से जुड़े मामले में है हत्या की आशंका ।
- Sponsored -
धनबाद के बहुचर्चित इलाका वासेपुर में लाला खान की हुई हत्या मामले में धनबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है । आपको बता दें कि ईद से महज दो दिन पहले ही रक्त रंजिश के नाम से जाने जाने वाले इलाका वासेपुर में खेली गई है खून की होली । जिसके लाला खान के साला शाहबाज आलम ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है वही चार अज्ञात सूटर एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । मृतक लाला खान के साला शाहबाज आलम ने पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगने की बात बताई है उन्होंने कहा है किअपने जीजा लाला खान के साथ जमीन कारोबार में हाथ बताते थे इस दौरान जमीन के छोटे बड़े काम भी किए हैं वहीं मिस्टर खान , राजू धाड़ी, दानिश व डब्लू हमेशा रंगदारी के लिए फोन करते थे और कई बार सामने आकर भी रंगदारी मांगा है। तनाव के मद्देनजर वासेपुर में अभी भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है । वही आपको बता दें कि वासेपुर के जब्बार मस्जिद के पास बुधवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लाला खान की हत्या कर दी गई थी अपराधियों ने तीन गोली चलाई थी जो कि कनपटी और सीने में लगी जिससे लाला खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मिली लिखत शिकायत के अनुसार अनुसंधान में जुट गई है ।
इसके पहले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के बहुचर्चित वासेपुर के जब्बार मस्जिद के सामने दिनदहाड़े अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी थी। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और बैंक मोड़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां छानबीन करने के दौरान अपराधियों का पल्सर बाइक रेलवे लाइन के किनारे लावारिस अवस्था में मिला। वहीं जमीन कारोबारी लाला खान को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इस बाबत बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर जब्बार मस्जिद के समीप पहुंचे और जमीन कारोबारी लाला खान के ऊपर गोली चला दी। जिसके बाद लाला खान मौके पर गिर पड़े। कोई अपराधी बाइक लेकर धनबाद गोमो रेलखंड की ओर भाग गए वहां पर पल्सर बाइक को लावारिस स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। लाला खान नया बाजार निवासी बताए जाते हैं, परंतु वर्तमान में वह कलाली बागान वासेपुर में रह रहे थे।
- Sponsored -
Comments are closed.