- Sponsored -
लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार के शारदा नहर में गिरने से उसमे सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमुआपुर सिकटिहा गांव निवासी एक परिवार के लोग रिश्तेदारों के साथ संतोष कुमार की लड़की का तिलक लेकर अमेठी के धौरहरा क्षेत्र गये थे। तिलक चढाने के बाद सभी एक कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे कि करीब तड़के चार बजे उनकी कार पुल की रेंिलग तोड़ कर शारदा नहर में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग डूब गये जिनमे से दो किसी तरह बाहर निकल कर किनारे पर आ गये। सूत्रों ने बताया कि बचे हुये दो लोगों ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। पुलिस ने अब तक चार शव निकाल लिये है मगर एक व्यक्ति का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतकों की शिनख्त रमुआपुर सिकटिहा निवासी अजय कुमार, ललित कुमार, सुमित और अजय के पांच वर्षीय पुत्र के तौर पर की है जबकि तरुण गुप्ता और संगम गुप्ता इस हादसे में बाल बाल बच गये।
- Sponsored -
Comments are closed.