- Sponsored -
रिपोर्ट रोहित रस्तोगी
- Sponsored -
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीते दिनाक 8/10/2023 देर रात दुबग्गा के जेहटा गांव में मोतीलाल पाल के घर में अज्ञात बदमाशो ने घुसकर घर में रखे तीन लाख 80 हजार रुपए नगदी व सोने व चांदी के आभूषण को लूट हुए थे फरार वही दुबग्गा पुलिस में मुकदामा दर्ज कर जांच में जुट गई विवेचना में पुलिस ने वादी के नातिन का नाम लेकर पुकारा था उसी के निशान देह पुलिस ने वादी के भांजे और उसके साथी सहित डीसीपी पश्चिम क्राइम टीम व मानक,नगर ,पारा,ठाकुरगंज, दुबग्गा,की टीम ने मिलकर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
- Sponsored -
Comments are closed.