- Sponsored -
राजधानी लखनऊ में टप्पेबाजो व लुटेरा के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कमिश्नरेट और एसएसपी सहित पुलिस विभाग के बड़े अफसरों की बैठक ले रहे हुआ और अधिकारियों के पेच कसते नजर आ रहे है की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा सके।
- Sponsored -
लखनऊ कमिश्नर पुलिस के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत चिनहट बाज़ार के भुवन जैवेलर्स के यह 4 महिला द्वारा टप्पे बाजी की गई जिसने लगाभा 30 से 35 ग्राम सोने के टप्स का बॉक्स लेकर फरार हो गई वह पीड़ित दुकान दर की माने तो 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई ठोस करवाई नही की गई वही प्राथी का ये भी कहना हैं सीसीटीवी फोटेज पुलिस को दिए गई और अभी तक कोई करवाई की गई टप्पे बाजी की गई उसमे से जो दो महिलाएं है जिनका चहेरा साफ दिखा रहा है
- Sponsored -
Comments are closed.