- Sponsored -
एक महीने में 80 से 90 लोग की करोना सहित संदिग्ध स्थिति में हो चुकी है मौत
रोहतास : इसे करोना का खौफ कहें या फिर किसी अन्य बीमारी का प्रकोप, की रोहतास जिला के एक गांव दरिहट में पिछले एक महीना में 80 से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से कुछ की कोरोना से मौत की बात सामने आई है। तो ज्यादातर मौते सर्दी, खांसी, बुखार के कारण बताया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि पिछले एक महीना में इतनी मौतों के बाद भी न गांव में कोई स्वास्थ्य टीम पहुंची है और न हीं कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अंतत: थक हार कर ग्रामीण अब गांव में पूजा-पाठ, यज्ञ तथा हरिकीर्तन शुरू किये है। ताकि उनके गांव पर आई दैविक प्रकोप खत्म हो जाए।
यह है रोहतास जिला का दरिहट गांव। डिहरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले इस गांव की आबादी 5 हजार से अधिक हैं। इस गांव के हर घर में कोई न कोई बीमार है। कोई सर्दी, खांसी, गले का रोग तो किसी को सांस लेने में परेशानी है। छोटे-मोटे इलाज के बाद पिछले एक महीने में गांव में 80 से 90 लोग की मौत हो चुकी है। यहां तक कि गांव की मुखिया सुष्मिता देवी की भी मौत सर्दी, खांसी, बुखार के बाद हो गई। थक हार के गांव के लोग अब पूजा-पाठ तथा हर कीर्तन में लग गए हैं। बता दें कि गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। वैलनेस सेंटर है। लेकिन उसमें ताला लगा हुआ है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को डिहरी तथा जिला मुख्यालय सासाराम के डिस्टिक कोविड हेल्थ सेंटर में लगाया गया है और इधर गांव में ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। गांव की महिला मुखिया के अलावे 35 वर्षीय निरंजन महतो, नारायण पांडे तथा उनकी पत्नी का की भी मौत हो गई । साथ में उनका बेटा भी बीमार है। 21 वर्षीय मनोहर शर्मा, 40 वर्षीय मंजू देवी, मदन सिंह, 55 वर्षीय मोतीलाल गुप्ता, मुनि लाल शर्मा की पत्नी शांति देवी आदि की मौत पिछले एक पखवारे में हुई है। सबसे बड़ी बात है कि गांव में ना हीं कोई जांच टीम पहुंच रही है और ना इस संबंध में अधिकारियों को भी कोई सूचना है। गांव के मुखिया सहित दर्जनों लोग काल कलवित हो चुके हैं। अंत में गांव के लोग अब भगवान के शरण में पहुंचे हैं। वह हरि कीर्तन तथा गांव के काली मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दिए हैं। यज्ञ की तैयारी चल रही है। लोग कहते हैं कि अब उन लोगों को सब से भरोसा उठ गया है। ऐसे में भगवान ही सहारा है। दरिहट गांव में लगातार संदिग्ध स्थिति में लोगों की मौत हो रही है। लेकिन इस पर ध्यान देने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। कई लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। लेकिन ज्यादातर लोगों की मौत बिना किसी जांच के सर्दी खांसी बुखार के बाद हो गई। जरूर है दरिहट गांव में मेडिकल टीम पहुंचे तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो।
- Sponsored -
Comments are closed.