- Sponsored -
नयी दिल्ली :राज्यसभा ने अपनी पूर्व सदस्य जमुना देवी बारूपाल को आज श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती बारूपाल का गत 20 जनवरी को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरूवार को कार्यवाही शुरू करते ही सदन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बताया कि श्रीमती बारूपाल का जन्म अगस्त 1934 में राजस्थान के बीकानेर में हुआ था। उन्होंने कांग्रेस सदस्य के रूप में अप्रैल 2000 से 2006 तक राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
श्री नायडू ने कहा कि श्रीमती बारूपाल ने ताउम्र महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज से कुप्रथाओं को समाप्त किये जाने के लिए काम किया। उनके निधन से देश ने एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता तथा योग्य सांसद को खो दिया है। इसके बाद सदन ने दिवंगत सांसद के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा।
- Sponsored -
Comments are closed.