Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राजधानी रांची में कोरोना महामारी को देखते हुए घरों में पढ़ी गई ईद की नमाज,

- Sponsored -

देश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मांगी गई दुआ
रांची: शिद्दत वाली गर्मी और कोरोना के खतरे के बीच लॉक डाउन में माहे रमजान का रोजा बीत गया और 30 दिन के रोजे के बाद इनाम के तौर पर ईद मिली। इसी क्रम में ईद उल फित्र का त्यौहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। कोरोना को लेकर सामाजिक दूरियां बढ़ी है लेकिन फासले नहीं इस बात की तस्दीक रांची में मनाई जा रही ईद कर रही है। जब मस्जिदों और ईदगाहों की जगह अपने ही घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों ने ईद का त्यौहार मनाया। ईद के दिन ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने का रिवाज है लेकिन झरखंडी में चल रहे मिनी लॉक डाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की वजह से धार्मिक स्थलों पर जाने की पाबंदी है इसीलिए रमजान के महीने की तरह ही इस बार ईद का त्यौहार घरों में ही रहकर लोग मना रहे और घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद भले ही लोगों ने एक दूसरे को गले नहीं लगाया लेकिन सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। और अल्लाह ताला से इस बीमारी से निजात की दुआ मांगी। बाहर हाल कोरोनावायरस के खतरे के बीच लोग हर वक्त इससे एक जंग लड़ रहे हैं और इसी तर्ज पर सोशल डिस्टेंस इनके साथ घरों में ही इबादत कर ईद का भी त्यौहार मनाया जा रहा है। और इस बार लोग गले नहीं मिल कर दिल मिला रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.