Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राचेल-एलिसा के आगे मिताली की पारी बेकार, आस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया

- Sponsored -

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 225 रन बनाए। वहीं, आॅस्ट्रेलिया की टीम ने 226 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट पर पूरा कर लिया। कंगारू टीम की ओर से राचेल हेन्स, एलिसा हीली और मेग लैनिंग ने शानदार पारियां खेलते हुए अर्धशतक लगाए। आॅस्ट्रेलिया की टीम इस जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मौके में खेले गए इस मैच में आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही और पहला विकेट 31 रनों पर धराशायी हो गया। पारी का आगाज करने आईं शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गईं। उसके बाद स्मृति मंधाना भी 16 रन बनाकर चलती बनीं। इसके कप्तान मिताली राज और यस्तिका भाटिया ने पारी को आगे बढ़ाया। यस्तिका ने 35 रनों की पारी खेली। इस दौरान जब लगातार विकेट गिर रहे थे तो मिताली ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। निचले क्रम में अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाली स्नेह राणा ने 32 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने 8 विकेट पर 225 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की और से डार्सी ब्राउन ने चार विकेट लिए।
राचेल हेन्स ने खेली मैच जिताऊ पारी
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की। पारी का आगाज करने आईं राचेल हेन्स और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए 93 रनों की नाबाद पारी खेली। राचेल ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए। उनकी इस पारी के चलते आॅस्ट्रेलिया ने भारत पर आसान जीत दर्ज की।
एलिसा और मेग लैनिंग ने भी जड़े अर्धशतक
आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आईं। मैच में कंगारू बल्लेबाज एलिसा हीली और मिग लैनिंग भी पचासा जड़ने में सफल रहीं। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी इनिंग्स के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद मिग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 53 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया ने इस पहले मुकाबले 226 रनों का लक्ष्य 41 ओवर में पूरा कर लिया।
डार्सी ब्राउन बनीं प्लेयर आफ द मैच
आस्ट्रेलिया के बॉलर डार्सी ब्राउन ने इस मुकाबले में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 3 मेडन रखते हुए 33 रन देकर चार विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिे उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। टीम इंडिया के शुरूआत के तीनों विकेट डार्सी ने लिए थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.