- Sponsored -
रमना। थाना क्षेत्र के गरदा-बरहिया मार्ग में दामर के समीप बहियार कला निवासी अजय वियार के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार का शव फेंका हुआ पाया गया। उसके सिर पर बुरी तरह से प्रहार करने के कारण पुरा चेहरा खून से सना हुआ था। साथ ही उसका मोबाइल भी गायब था। जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु दरोगा विवेक पंडित, एएसआई रेनसन बाखला सहित पुलिस जवानो ने दोपहर में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गरदा-बरहिया मार्ग में दामर के पास बिडी पत्ता तोड़ने के लिए गरदा गांव की कुछ महिलाएं गई थी। जहां युवक की लाश देखने के बाद महिलाएं गांव में आकर लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी। इस संबंध में मृतक के पिता अजय वियार ने बताया कि राकेश कुमार शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद करचा गांव में थाना मोड़ के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ आर्केस्ट्रा देखने गया था। लेकिन शनिवार की सुबह घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन राकेश का मोबाइल बंद पाया गया। शनिवार की दोपहर में थाना से राकेश की हत्या की सूचना मिली। मृतक के पिता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन पर पुलिस मृतक के कुछ दोस्तों को थाना लाकर पुछताछ कर रही है।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.