युद्ध के बीच फंसे फिलिस्तीन के लोगों को भारत ने भेजी मानवीय सहायता
वायुसेना का विमान राहत सामग्री लेकर मिश्र के लिए हुआ रवाना
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
राफाह बॉर्डर खोले जाने के बाद भारत ने युद्ध की त्रासदी झेल रहे फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजा है. 38.5 टन राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का विमान मिश्र के लिए रवाना हुआ. यहां अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान लैंड करेगा. इसके बाद राफाह बॉर्डर के जरिए राहत सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां बताया कि भारतीय वायु सेना के C 17 परिवहन विमान से फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है. उन्होंने कहा कि यह विमान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे पर राहत सामग्री उतारेगा, जहां से यह गाजा पट्टी इलाके में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास के जरिए पहुंचायी जाएगी. अरिंदम बागची ने कहा कि भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल उपकरण, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
- Sponsored -
इजरायल दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और इसके बाद मिश्र के राष्ट्रपति से राफाह बॉर्डर खोलने की अपील की थी ताकि लोगों तक जरूरी मदद पहुंचाई जा सके. बॉर्डर खोले जाने के बाद गाजा में मानवीय मदद पहुंचने लगा है. हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान गाजा की चारो तरफ से नाकेबंदी कर दी गई . मिश्र ने भी गाजा से जुड़ने वाले अपने राफाह बॉर्डर को बंद कर दिया था. इसकी वजह से युद्ध की चपेट में आए हजारों लोगों के लिए जीवन का संकट खड़ा हो गया था.
इनपुट : वार्ता
- Sponsored -
Comments are closed.