Live 7 Bharat
जनता की आवाज

यारा तेरी यारी को… बैट में ऋषभ पंत का नाम गुदवाकर खेले ईशान, उसी स्टाइल में फिफ्टी

- Sponsored -

navbharat times 8

 

- Sponsored -

ईशान किशन और ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे उभरते सितारे हैं, जो अंडर-19 के दिनों से अपनी चमक बिखेर रहे हैं। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों ने साथ मिलकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया। अब दोनों ही सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ऋषभ पंत ने 2018 में ही टेस्ट डेब्यू कर लिया था तो ईशान किशन को यह मौका पांच साल बाद यानी 2023 में मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ईशान को टेस्ट कैप मिली। उस अंडर-19 वर्ल्ड कप में ईशान किशन कप्तान थे तो ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते थे। वक्त बदला, साल बदला, विकेटकीपर होने के नाते हालातों ने दोनों को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी बना दिया, लेकिन पुरानी दोस्ती और वो रिश्ता आज भी कायम है। ऋषभ पंत के बल्ले से फिफ्टी31 दिसंबर 2022 की देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिसका फायदा ईशान किशन को मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले ईशान किशन हालांकि इस मौके को भुना नहीं पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वह सस्ते में ही आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में इस बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 33 गेंद में ही अपनी पहली फिफ्टी ठोक दी। लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाते हुए ईशान इस मुकाम तक पहुंचे। खास बात ये रही कि यह अर्धशतक उन्होंने ऋषभ पंत के बैट ही मारा और एक हाथ से लगाए दोनों छक्के ने ऋषभ पंत की याद भी दिला दी। फिफ्टी के बाद बोले थैंक्यू ऋषभ अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाने के बाद ईशान किशन ने खास बातचीत में ऋषभ पंत को थैंक्यू कहा। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में वह कहते दिखते हैं, ‘यहां आने से पहले मैं एनसीए में प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ भी वहीं अपना रिहैब कर रहा था। उसके पास मेरे लिए बैट पोजिशन से लेकर और दूसरी कुछ अद्भुत सलाह थी क्योंकि उसने मुझे बैटिंग करते देखा है। हमने साथ में अंडर-19 के दिनों से कई मैच साथ में खेले हैं। वह मेरा माइंडसेट जानता है। मैं भी चाहता था कि कोई ऐसा व्यक्ति सामने आए और मुझे मेरे बैटिंग के बारे में कुछ बताए इसलिए थैंक्यू ऋषभ।’ बैटिंग में मिला प्रमोशनदूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए सातवें से चौथे नंबर पर भेजा। अपने करियर की तीसरी टेस्ट पारी में इस ओपनर ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। इससे पहले रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी दर्ज की। उन्होंने केवल 5.3 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। भारत ने इस तरह दूसरी पारी 181/2 में घोषित करते हुए विंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: