Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की ,एक दूसरे को दी ईद की बधाईयां

- Sponsored -

जमशेदपुर: कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करनी है इसी को फॉलो करते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों में ही परिवार के साथ नमाज अदा की और अल्लाह ताला से दुआ की कि जल्द हमारे देश से कोरोनावायरस की समाप्ति हो और अमन-चैन खुशहाल की तरह लोग फिर से जीने लगे । समाजसेवी अनवर अली ने बताया कि हम सब तीस दिनों तक इस रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर अल्लाह ताला से फरियाद की कि जो हम लोगों से पाप हुई है उसको क्षमा करते हुए इस कोरोनावायरस को हमारे रोजो से मिले बरकतों से भर दे ताकि हम सभी कोरोना से बच सके पूरी दुनिया के लोग अमन-चैन के साथ रहे हम लोग अपने अपने घरों में ही रोजा ईद की नमाज अदा की और सभी दूर से ही एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी और खुशहाली की कामना की ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था एवं सरकारी गाइडलाइन को फॉलो कराने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सीआई उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास अपने दल बल के साथ मौजूद रहे सभी लोगों को मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाकर एक दूसरे को ईद की बधाई देने को लेकर जागरूक किए और कहा कि सुरक्षा में ही बचाव है सभी लोग सुरक्षित रहें और अपने परिवारों में खुशहाली से ईद मनाएं ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.