Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभकामनाओं के लिए प्रदेशवासियों का जताया आभार

- Sponsored -

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके स्वस्थ होने के लिए दी गई शुभकामनाओं के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने एंजियोप्लास्टी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज प्रदेशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि मेरे स्वास्थ्य के लिए दी गयी सभी प्रदेशवासियों की शुभकामनाओं के लिए बेहद आभारी हूँ। राजस्थान की जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर स्रेह और आशीर्वाद दिया है। यही मेरे जीवन की पूंजी है। उन्होंने कहा कि आपकी शुभकामनाओं से अब मेरी सेहत में सुधार है, पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूँ तथा कुछ दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहूंगा और जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की तरह प्रदेश की सेवा में लग जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोस्ट-कोविड प्रभाव के कारण हुआ है, इसलिए आप से भी मेरी अपील है आप अपना ख्याल रखें, स्वस्थ रहें, कोविड प्रोटोकॉल्स की पालना करें एवं समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत की स्वास्थ्य खराब होने पर गत 27 अगस्त को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.