- Sponsored -
मुंगेर: तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश। बारिश के कारण मौसम हुआ सुहाना। वही गर्मी से लोगो को मिला निजात। वही वज्रपात से एक की हुई मौत। जिले में आज तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी हवेली खड़गपुर के टेटिया बंबर प्रखंड में वज्रपात के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही एक ही घर का दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गया दोनों जख्मी एवं मृतक को हवेली खड़कपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां एक को मृतक घोषित कर दिया गया एवं दो जख्मी का इलाज किया जा रहा है जख्मी टेटिया बंबर प्रखंड के ताजपुर बस्ती का रहने वाला बताया गया जिनका नाम बैजनाथ मंदिर उम्र 55 वर्ष वहीं दूसरी भाई का नाम लोहा सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पिता रामचंद्र मंडल है इस घटना की सूचना हवेली खड़गपुर थाना को दिया गया हवेली खड़गपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार अपने दल बल के साथ मृतक एवं जख्मी की जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा एवं मृतक व्यक्ति का अंजोरी करने का आदेश एएसआई राजीव कुमार सुधांशु को सौंपा गया वही सभी कागजात प्रक्रिया मृतक महेश मंडल उमर लगभग 52 वर्ष पिता स्वर्गीय रामेश्वर मंडल का पंचनामा कर बॉडी घरवालों को सौंप दिया गया
- Sponsored -
Comments are closed.