Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मानगो में लगी आग से मची अफरा-तफरी, दो दुकानें जलकर राख

- Sponsored -

जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मुहल्ला के शांतिकुंज मार्केट में गुरुवार तड़के चार बजे आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो दुकानें जल गई जबकि दो दुकानें आंशिक रूप से आग की चपेट में आ गई। जिससे लगभग 20 लाख का नुकसान होने की खबर हैं। घटना की सूचना पाकर दमकल की दो गड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय पर आग बुझने से बड़ी घटना होते-होते टल गई। मानगो थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस अगलगी की घटना में वर्षा लेडीज कॉर्नर और श्री बालाजी ज्वैलर्स नामक दुकान पूरी तरह जल गई। जबकि ओम एजेंसी और नवादा चप्पल दुकान आंशिक रूप से जली है। इस चारों दुकानदारों ने करीब 20 लाख रुपए का नुकसान बताया है। दुकानों के शटर तोड़े गए। इसके बाद आग बुझाई गई। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों दुकानों से धुंआ उठते देखा गया। जब तक लोग समझते आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लोग जाग गए। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। लोग आग बुझाने में जुट गए। बाजार में सभी दुकानें एक-दूसरे सटी हुई है। नीचे दुकान है और ऊपरी हिस्से में आवास है। जिन दोनों दुकानों में आग लगी थी। उसके ऊपरी हिस्से में गोदाम है। धुंआ उठने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुुई। इलाके की बिजली काटी गई। इस बीच अग्निशमन विभाग की दो दमकल पहुंची। दुकान तक सीधे दमकल पहुंचने का रास्ता नहीं था जिसके कारण मुंशी मुहल्ला बाजार की मुख्य सड़क पर दमकल को खड़ा किया गया। इसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। बाजार में आग लगने की जानकारी पर कई दुकानदार जुट गए। लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थी। गुरुवार तड़के करीब 4.23 बजे दुकानों में आग लगी। दमकल कर्मियों ने सुबह 6.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया। शांतिकुंज मार्केट (अपार्टमेंट) में करीब 15 दुकानें है। जबकि ऊपर गोडाउन है। अपार्टमेंट के मालिक आलोक सिंह ने बताया कि इस घटना में दुकानदारों को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वर्षा लेडीज कॉर्नर नामक दुकान उनकी है। उन्हें करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ। जबकि श्री बालाजी ज्वैलर्स के मालिक सुमित कुमार को 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। वहीं, ओम एजेंसी को एक लाख और नवादा चप्पल दुकानदार को 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आलोक सिंह ने बताया- लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानें कई दिनों से बंद है। उन्हें करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली। वे जब वहां पहुंचे तो दुकानें आग की चपेट में थी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.