- Sponsored -
जामताड़ा: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का असर ईद के त्यौहार पर भी दिखा। कोरोना के कारण जिले के किसी भी मस्जिद तथा ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की गई। प्रशासन के निर्देश पर सभी को घरों में ही ईद की नमाज अदा करने को कहा गया था। जामताड़ा के सबसे बड़े मस्जिद जामा मस्जिद व ईदगाह के नमाजी हाफिज मोहम्मद यसरुद्दीन ने बताया कि प्रशासन के आदेश तथा लॉकडाउन के कारण सभी को घरों में नमाज पढ़ने के लिए कहा गया था। इसीलिए सभी ने घरों में नमाज अदा की। हाफिज यसरूद्दीन ने बताया कि नमाज के दौरान अल्लाह ताला से दुआ की गई कि यह आकाशीय आफत से लोग को बचाए अमन-चैन कायम रखें। इस दौरान प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आपको बता दें कि जामताड़ा उपायुक्त ने भी 1 दिन पूर्व ही आदेश जारी कर दिया था कि सभी आपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें।
- Sponsored -
Comments are closed.