- Sponsored -
औरंगाबाद :महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4386 नये मामले सामने आये और 145 मरीजों की मौत हो गयी।स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां इस दौरान कोरोना के 1270 नए मामले सामने आए और 20 मरीजों की मौत हुयी। इसके बाद लातूर में 601 नए मामले और 31 की मौत, औरंगाबाद 711 नए मामले तथा 27 की मौत,परभणी में 452 नए मामले और 22 की मौत, नांदेड़ में 398 नए मामले और 16 की मौत,उस्मानाबाद में 569 नए मामले और 13 की मौत, जालना में 243 नए मामले और 13 की मौत और ंिहगोली में 141 नए मामले और छह मरीजों की मौत हुयी।
- Sponsored -
Comments are closed.