Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

भिंड में कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ, लेकिन सख्ती जारी रहेगी

- Sponsored -

भिंड:मध्यप्रदेश के ंिभड जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुयी है और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत पर आ गई है। इसके पीछे मुख्य वजह संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पिछले 24 दिनों से लागू कर्फ्यू बताया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच फरवरी माह के पहले सप्ताह से लेकर अब तक 1260 नए मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज अप्रैल महीने में 830 सामने आए। वहीं मई के 12 दिनों में 404 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से टेंिस्टग बढ़ाई गई है, उससे संक्रमण की दर कम होने लगी है। पिछले सप्ताह (27 अप्रैल से 3 मई) जिले की साप्ताहिक संक्रमण दर 9.10 थी। जबकि इस सप्ताह (4 मई से 12 मई) दर 4.8 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके अलावा संक्रमित मरीजों को भी आइसोलेट कर उनकी सख्त निगरानी की जा रही है। उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा और जालौन जिले की सीमा से सटे ंिभड में इन राज्यों से आने वाले की सख्ती से स्क्रींिनग भी करायी जा रही है। सूत्रों ने कहा कि जिले में स्थिति में और सुधार के लिए सख्ती जारी रखी जाएगी और कफर्यू में ढील निकट भविष्य में जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में विचार के बाद क्रमवार दी जाएगी।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.