- Sponsored -
भागलपुर: भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुर्मीचक गांव स्थित एक विधुत ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री मुकेश तांती (24) शिवनारायणपुर विधुत उपकेन्द्र से बिजली आपूर्ति बंद करवाने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शूरू हो गयी। इस दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतक बिजली मिस्त्री लालापुर गांव का निवासी था और वह ठेकेदार के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लाइन को ठीक करने का काम करता था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.