- Sponsored -
गया:मामला गया जिले के बोध गया थाना क्षेत्र के भागलपुर न्यू तारीडीह गांव का है जहाँ शनिवार को बैट्री चोरी करने के आरोप में आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन नाबालिग बच्चों को नंगा कर पूरे गांव में घुमाया। घटना के दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने रोका तक नहीं।वीडियो को लोगो ने सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटनास्थल से महज दो किलोमीटर की दूरी पर थाना था लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं चला।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
वीडियो से पता चल रहा है कि इस शर्मनाक हरकत को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है।बताया जा रहा है कि इन तीनो किशोरों पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का आरोप था।चोरी का आरोप लगाने के बाद लोगो ने गांव में ही पंचायत बुला कर पहले एक-एक करके तीनो का कपड़ा उतरवाया और फिर इसी स्थिति में पूरे गांव में घुमाया।उस दौरान भारी भीड़ भी इन किशोरों के साथ चल रही थी।लेकिन किसी को भी इन लड़को पर दया नही आया।इस घटना ने विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है की भीड़तंत्र ने चोरी के आरोप में पकड़ने के बाद खुद ही पंचायत लगाया और खुद ही ऐसी घिनौनी सजा सुनाई और उसे रोकने वाला कोई नही है।इसकी सूचना पुलिस को भी नही दी गई।जब इस मामले के सम्बंध में स्थानीय पुलिस से पूछा गया तो इस तरह के किसी भी सूचना की जानकारी से इनकार कर दिया।हालांकि वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस गंभीर हो गई।
- Sponsored -
Comments are closed.