- Sponsored -
बिहार में हालात अब हर दिन हो रहे हैं बेहतर, मिले 7336 नए पॉजिटिव तो 14340 हुए ठीक
पटना 15 मई (वार्ता) बिहार में अब हालात हर दिन बेहतर हो रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 7336 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 14340 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं ।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 110172 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 7336 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 14340 संक्रमित ठीक हुए हैं। बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 6.65 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 86.63 प्रतिशत हो गई है जबकि 05 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी । उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 82486 हो गई है ।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73 संक्रमित की जान गई । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 3743 हो गई है । पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर सबसे अधिक 18 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इस अवधि में सर्वाधिक 1202 कोरोना पॉजिटिव पटना में हीं मिले हैं।
संक्रमण के कारण पटना के बाद पश्चिम चंपारण 14, भागलपुर में 09, नालंदा में 06, सीतामढ़ी और वैशाली में 04-04, कटिहार और मुजफ्फरपुर में 03-03, सीवान, समस्तीपुर, मधेपुरा, मधुबनी, गया, दरभंगा और बांका में 02-02, भोजपुर, जमुई, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और सहरसा में 01-01 व्यक्ति की जान गई है ।
पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में 500 से अधिक संक्रमित नहीं मिले हैं । समस्तीपुर में 392,भागलपुर में 361, मधुबनी में 360, वैशाली में 353, बेगूसराय में 334, मुजफ्फरपुर में 292, गया में 285, पूर्णिया में 282, पश्चिम चंपारण में 237, सुपौल में 226, सहरसा में 224, नालंदा में 220, मुंगेर में 213, सारण में 205, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में 191 191, कटिहार में 180, खगड़िया में 124, मधेपुरा में 122, बांका में 117, किशनगंज में 109, अररिया में 107, औरंगाबाद में 106, सीवान में 97, नवादा में 96, सीतामढ़ी और दरभंगा में 9191, रोहतास में 79, शेखपुरा में 53, जहानाबाद में 51, लखीसराय और शिवहर में 49 49, अरवल में 44, बक्सर में 43, कैमूर में 09 तथा बिहार के बाहर के 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना को मात देने के लिए 124104 लोगों का टीकाकरण किया गया । टीके की पहली खुराक 112013 लोगों ने ली। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 97092 है । दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या मात्र 12091 है।
- Sponsored -
Comments are closed.