Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम को रवाना

- Sponsored -

उखीमठ/रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड स्थित ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली शुक्रवार अक्षय तृतीया के पवित्र नक्षत्र में श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से सादगीपूर्वक केदारनाथ धाम को प्रस्थान हो गई। डोली शनिवार को केदारनाथ पहुंचेगी। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 17 मई को प्रात: पांच बजे श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है, इसलिए मंदिरों के मात्र कपाट खुल रहे है।उन्होंने बताया कि पूजापाठ से जुड़े कुछ ही लोगों को धामों में जाने की अनुमति दी गयी है। आज दिन में 12.15 बजे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि शनिवार 15 मई को गंगोत्री धाम एवं 18 मई प्रात: को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे है।आज डोली प्रस्थान के अवसर पर रावल भीमाशंकर ंिलग, पुजारी बागेश ंिलग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. ंिसह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.