- Sponsored -
यरूशलम 21 अक्टूबर (वार्ता) इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उसने बहुमंजिला इमारतों के अंदर हमास के स्नाइपरों और निगरानी चौकियों पर हमला किया है।
आईडीएफ ने कहा,“रात भर आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले जारी रखे। इन आतंकी लक्ष्यों में ऑपरेशनल कमांड सेंटर, एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चर और आतंकी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रणनीतिक हमास के बुनियादी ढांचे शामिल थे।”
आईडीएफ के मुताबिक,“इसके अलावा आईडीएफ ने बहुमंजिला इमारतों के अंदर स्थित हमास की एंटी-टैंक मिसाइल, स्नाइपर और निगरानी चौकियों पर भी हमला किया।”
गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन करते हुए इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया।
इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और पानी, भोजन तथा ईंधन की आपूर्ति काट दी।
तनाव बढ़ने के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की ओर से हजारों लोग मारे गये हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.