- Sponsored -
कुआं से मिली महिला के शव का हुआ पहचान, हत्याकांड का हुआ खुलासा
धुरकी : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीगीरी गांव में गत सात जून को एक कुएं से बरामद अज्ञात महिला की शव की पहचान कर ली गई है। साथ ही पुलिस ने महिला के हत्याकांड का उद्भेदन भी कर लिया है। निर्दयी प्रेमी ने शादी कर घर ले जाने का दबाव बनाने पर अपनी प्रेमिका की चार माह की दुधमुंही बच्ची को पैर से कुचलकर मार डाला। जबकि प्रेमिका की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। इस मामले का उद्भेदन करते हुए धुरकी पुलिस ने टाटीदीरी गांव निवासी प्रेमी अरविंद साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। श्री बंषीधर नगर पुलिस निरीक्षक राजेष कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार एवं पीएसआई राजवल्लभ कुमार ने शनिवार को धुरकी थाना परिसर में प्रेस कॉॅन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी।
- Sponsored -
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गत सात जून को धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव में एक कुआं में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देष पर टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। बाद में उसकी पहचान रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव निवासी विनिता कुमारी के रूप में की गई। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि टाटीदीरी निवासी अरविंद साव विनिता से अंतजार्तीय प्रेम विवाह कर उत्तर प्रदेष के विंंढमगंज के महुली गांव में रहता था। वहीं विनिता ने बच्ची को जन्म दी। बच्ची की तबियत खराब रहने से 30 मई को इलाज कराने के बहाने नगर उंटारी बुलाया एवं अरविंद साव ने बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगा। इस दौरान बच्ची गिर गई। तब अरविंद ने चार माह की बच्ची की गर्दन को पैर से कुचलकर मार डाला। तब विनिता शोर मचाने लगी। उसके बाद प्रेमी ने विनिता को पटक कर उसकी साड़ी के पल्लू से गर्दन दबा दिया। जहां मौके पर ही विनिता की मौत हो गई। अरविंद ने साक्ष्य छुपाने को लिए शव को कुआं में फेंक दिया तथा बच्ची के शव को पास के दोहर में फेंक दिया। मृतका के माता-पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए धुरकी पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तत्पचायत गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से प्रेमिका का मोबाइल बरामद किया गया। छापामारी दल में श्री बंशीधर नगर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, राजबल्लभ कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.