Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्रेमिका फोन पर करती थी दूसरे से बात, गुस्से में आकर प्रेमी ने कर दी हत्या

- Sponsored -

जमशेदपुर। जब गुस्सा परवान चढ़ता है तो फिर इंसान हैवान बन जाता है। आदित्यपुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्रेमी ने सिर्फ इस बात पर प्रेमिका व उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह दूसरे से फोन पर बात करती थी। मालूम हो कि बीते शुक्रवार,14 मई को जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के काशीडीह तालाब के समीप से बरामद जुली टुडू नामक महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। उक्त हत्या के मामले में आदित्यपुर व आरआईटी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महिला के हत्यारा प्रेमी मंगल हांसदा को गम्हरिया से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला के भाई फुदान टुडू के बयान आरआईटी थाना में मंगल हांसदा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मृतिका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा काम के सिलसिले में बंगलुरू में रहता है जबकि उसकी बहन अपनी पुत्री के साथ काशीडीह में किराए के मकान में रहती थी। उसकी बहन जुली टुडू भी यहां काम करती थी। इसी दौरान उसे मंगल हांसदा से प्यार हो गया था। उसकी बहन काम के लिए कई ठेकेदारों से बात करती थी जो मंगल को पसंद नहीं था। घटना के एक दिन पूर्व गुरुवार को मंगल जुली टुडू और उसकी बेटी को अपने किसी रिश्तेदार के घर गम्हरिया ले गया था। रात में सभी वहीं रुक गए थे। शुक्रवार की सुबह वहाँ से लौटने के क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गया और शौच करने का बहाना कर वह रास्ते में पड़ने वाले तालाब के पास रुक गया। इसी दौरान मंगल द्वारा अचानक जुली और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसके बाद दोनों को मृत समझ कर वहां से फरार हो गया। चाकू के हमले से जुली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बेटी संयोगबस बच गई। उसकी बेटी द्वारा पुलिस को इन बातों की जानकारी दी गई। छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो, राजेश कुमार भोक्ता, बिरजा कुजूर, श्याम सुंदर कुमार, शंकर राम, असित महतो, अमित एलेक्जेंडर कुजूर आदि शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: