Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पेट की सेहत बरकरार रखते हैं ये 7 सुपरफूड

- Sponsored -

ginger 1
superfood

अलसी के बीज में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जिससे हमारा डाइजेशन दुरूस्त हो जाता है. इसके रोज़ाना सेवन से कब्ज की समस्या से राहत मिलती है.

ginger 2
superfood

प्याज प्रीबायोटिक्स और फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है. प्याज आंत के बैक्टीरिया के समुचित कार्य में सहायता करने में बहुत सहायक है.

- Sponsored -

ginger 3
superfood
ginger 8
superfood

- Sponsored -

पपीता शरीर को अन्य पोषक तत्व सोखने में मदद करता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन को बेहतर करने में असरदार हैं.

ginger
superfood

अदरक खाने से कब्ज और सूजन और आंतों के अन्य कारणों को कम किया जा सकता है. इन्हें पेट दर्द और जी मिचलाने पर खासतौर से खाने की सलाह दी जाती है.

ginger 7
superfood

केला पौटेशियम का अच्छा स्त्रोत होता है और पाचन को बेहतर रखता है. केले के सेवन से पाचन संबंधी दिक्कतें खासा दूर रहती हैं. इसे खाने पर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल समस्याएं भी दूर रहती हैं.

ginger 4
superfood

सेब में पेक्टिन नामक घुलनशील डाइटरी फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पाचन प्रक्रिया में सहायक हो सकते हैं. सेब में फाइबर होता है जो धीरे-धीरे कब्ज की समस्या को कम करता है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: