- Sponsored -
रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा व सीए सुमन कुमार से संबंधित सभी बैंक खातों में लेन-देन बंद कर दिया गया है। ईडी ने बीते छह मई छापेमारी के बाद ही संबंधित बैंकों से उनके खातों को फ्रीज करने के लिए पत्रचार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपितों के बैंक खातों में काफी पैसे जमा हैं। सूत्रों के अनुसार कोर्ट में पेशी के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से उसके छोटे भाई ने कुछ ब्लैंक चेक पर दस्तखत करवा लिया था। हालांकि ईडी के अधिकारी निश्चिंत थे, क्योंकि उन्होंने पहले खातों को फ्रीज करने के लिए पत्रचार कर दिया था। इधर, ईडी की कार्रवाई के बाद से पल्स हॉस्पिटल में पूंजी फंसाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। उनके खर्च किए गए रुपये डूबते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ ने तो न्यायालय जाने पर भी विचार शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पल्स अस्पताल प्रबंधन पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है।
- Sponsored -