Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पुलिस की गिरफ्त में आया फरार आरोपी, गया जेल

- Sponsored -

संवाददाता
सेन्हा-लोहरदगा: छापेमारी के दौरान दो चोर को सेन्हा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बाइक चोर कांड संख्या 118/2020 में संलिप्त होने की हुई पुष्टि सेन्हा थाना कांड संख्या 118 /20 कांड में संलिप्त होने की पुष्टि थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने की है। फरार दोनो आरोपी को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुसो थाना अंतर्गत लरंगो टंगरा टोली निवासी कैलाश लोहरा का पुत्र पवन लोहरा तथा बिशुनपुर थाना अंतर्गत बनालत गोबरसेला निवासी गणेश गोप का पुत्र अमित गोप को एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना कांड संख्या 118 / 2020 में 26 मार्च को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि चोरी का दो बाइक पूर्व में अमित गोप के ननिहाल चिपो से केटीएम एवं यामहा कम्पनी का बाइक बरामद किया गया था। और लरंगो से पल्सर 220 बरामद किया गया था। लेकिन आरोपी फरार था। जिसको गिरफ्तार के लिए छापेमारी दल का गठन कर दोनों फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सूरज प्रसाद,एस आई अनिता भगत, एएसआई गोवर्धन तुरी, श्रीकांत दास सहित शस्त्र पुलिस बल शामिल था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.