- Sponsored -
सिमडेगा : जिले के जलडेगा प्रखण्ड के परबा पंचायत अंतर्गत बेहरा टोली में पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके टोले में लगभग 10- 12 परिवार रहते हैं । जिसमें एक कुंआ और एक चापानल है कुंआ का पानी खत्म होने वाला है। कुंआ के नीचे चट्टान दिखने लगे हैं और लगभग घुटने भर पानी ही बच पाया है। ऐसे ही एक मात्र चापानल है। और वहाँ का पानी भी मुश्किल से एक बार में एक दो बाल्टी ही निकलता है,और पानी निकलना बंद हो जाता है फिर दुबारा पानी भरने के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ता है । ग्रामीणों का कहना है कि परबा बेहरा टोली में पानी की समस्या को लेकर कई बार परबा मुखिया को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया था परंतु इसपर कोई पहल नहीं किया गया। इस संबंध में मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की गयी परंतु मुखिया का नंबर उनके बेटे ने पकड़ा था उन्हें बात कराने के लिए कहा गया परन्तु उसके बाद से मोबाइल नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताने लगा । ग्रामीणों द्वारा प्रखण्ड प्रशासन से परबा के बेहरा टोली में चापानल निर्माण के लिए अपील किया है। ग्रामीणों में लालमोहन साहु, छोटेलाल साहु, घुरन साहु, सुखु कार्जी,सिबा लोहरा, राजेश गोंझू, मालती देवी, पुष्पा कुमारी, इसके अलावे और भी ग्रामीण उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.