- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड। जिले ईद का त्योहार पूरी सादगी के साथ मनाया गया।इस्लाम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की ।नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी।कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए पूरे जिले में ईद का त्योहार मनाया गया।ईद के अवसर पर झामुमो नेता सह म मुखिया विकास कुमार साहा ने इस्लाम धर्मावलंबियों को ईद की बधाई दी।श्री साहा ने हिरणपुर प्रखंड के लखनपुर धोवा डांगा में दर्जनों मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों के बीच वस्त्र के अलावे सेवई दूध मिठाई का वितरण किया। झामुमो नेता ने मौके पर लोगो से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने घरों में सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने मास्क का प्रयोग करने की अपील भी किया।ज्ञात हो कि श्री साहा पर्व त्योहारों के अलावे जरुरतमन्दों को ठंड सके वक्त भी वस्त्र आदि मुहैया कराते रहे हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.