- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इशाकपुर गाँव मे अंसारुल शेख की जघन्य हत्या कर दी गयी।हत्यारों ने अंसारुल का एक आंख भी निकाल लिया।हत्या के बाद शव को इशाकपुर गाँव निवासी नजरुल इस्लाम के पोखर के पास फेक दिया गया।मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जय कीस्टोपुर गाँव का रहने वाला है।मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग आज सुबह नजरुल के तालाब के निकट नहाने के लिए पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा।मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाने को दी गयी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे।थाना प्रभारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।इधर एसडीपीओ अजित कुमार विमल भी घटनास्थल पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की।घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है।इस निर्मम हत्या को लेकर पुलिस मृतक के परिजनों से आवश्यक पूछताछ कर अपराधियो का पता लगाने में जुट गयी है।
- Sponsored -
Comments are closed.