Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

परिवार को मजबूत करने की जरुरत :नायडू

- Sponsored -

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि समाज का आधार परिवार है और इसे मजबूत करने की जरूरत है।श्री नायडू ने शनिवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि समाज का आधार परिवार है। परिवार प्रत्येक स्थिति में व्यक्ति का साथ देता है और परिवार के व्यक्ति एक दूसरे की मदद करते हैं।उन्होंने कहा कि हमें, इस मूल्यवान संस्था को मजबूत बनाना चाहिए। श्री नायडू ने कहा, आज विश्व परिवार दिवस है। परिवार ही हमारे समाज की मूलभूत इकाई है जो हर परिस्थिति में हमें संबल देती है। महामारी के इस दौर में कई परिवारों ने अपनों को खोया है,उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा है,वसुधैव कुटुंबकम् के सनातन आदर्श के अनुरूप आगे बढ़ कर उन परिवारों की सहायता करें।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.