Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पंकज मिश्रा मामले में अबतक 75 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी

- Sponsored -

रांची : टेंडर विवाद, अवैध खनन-परिवहन में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान ईडी ने पिछले तीन दिनों के भीतर साहिबगंज में बड़ी कारर्वाई की है। अनुसंधान के दौरान ही ईडी ने कारोबारी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। ईडी ने पंकज मिश्रा के इशारे पर गंगा नदी पर अवैध तरीके से जहाज का संचालन कर रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव का एक मालवाहक जहाज जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ईडी ने पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों की करीब 45 लाख रुपये मूल्य का 37.5 लाख क्यूबिक फीट पत्थर भी जब्त किया है। दो दिनों के भीतर ईडी ने करीब 75 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। इसी महीने आठ जुलाई को साहिबगंज में पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जाचौकी और बड़हरवा के 21 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये नकदी के अलावा पंकज मिश्रा, दाहू यादव उनके सहयोगियों से संबंधित 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये को जब्त किया था। पंकज मिश्रा की गत 19 जुलाई को गिरफ्तारी हुई थी। इसी मामले में बुधवार को भी साहिबगंज में ईडी का सर्वे जारी है। यहां ईडी की टीम झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला खनन कार्यालय साहिबगंज, जिला वन कार्यालय साहेबगंज और साहेबगंज के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्वेक्षण कर रही है। इस सर्वे से अन्य लाभ लेने वालों की भी पहचान की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: