- Sponsored -
बैम्बोलिन, 05 जनवरी (वार्ता) जमशेदपुर एफसी जब गुरुवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के मुकाबले में अप्रत्याशित नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का सामना करेगा, तो वो पिछले कुछ उदासीन परिणामों से उबरकर जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगा।
जमशेदपुर का कुछ प्रतिभाशाली फुटबॉलर्स के साथ इस सीजन में शानदार रहा है। लेकिन कोच ओवेन कोयले की टीम अपने पिछले तीन मैचों से मात्र दो अंक ही जुटा सकी है। जमशेदपुर पिछले मुकाबले में चेन्नइयन एफसी से हार गया था, जिससे उसके अंदर जीत के लिए जूझने की कमी साफ नजर आई थी। जमशेदपुर नौ मैचों में तीन जीत और चार ड्रा से 13 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है और कल की जीत उसे टॉप फोर में वापस पहुंचा सकती है। वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड आठ अंकों के आथ दसवें स्थान पर है और यह मुकाबला उसके लिए आगे बढ़ने का होगा। हाईलैंडर्स के नौ मैचों से दो जीत व दो ड्रा से आठ अंक हैं।
जमशेदपुर को छोड़ करके लिथुआनियन स्ट्राइकर नेरिजस वाल्सकिस चेन्नइयन एफसी में शामिल हो चुके हैं। मैन ऑफ स्टील इस झटके को झेल सकती है क्योंकि उसके लिए ग्रेग स्टीवर्ट दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये स्कॉटिश फॉरवर्ड इस सीजन में जमशेदपुर के कुल गोल का 64.3 फीसदी स्कोर चुका है। लेकिन कोच कोयले की चिंता ग्रेग पर बढ़ती निर्भरता है। खराब फॉर्म के बावजूद जमशेदपुर का डिफेंस मजबूत बना हुआ है। क्लब ने अपने पिछले चार मैचों में ओपन प्ले से सिर्फ एक गोल खाया है।
- Sponsored -
कोयले ने कहा, “हमें चेन्नइयन के खिलाफ मैच से अंक लेने चाहिए थे। हमारे पास कुछ मौके थे जिन्हें हम भुनाने से चूक गए। लेकिन चेन्नइयन को भाग्य का साथ मिला और उन्हें पूरे अंक मिले। लीग में यही अंतर है। हम जानते हैं कि हम मुकाबले जीतने में सक्षम हैं। हमें गोल पोस्ट के सामने और अधिक सटीक रहने की जरूरत है।”
- Sponsored -
दूसरी ओर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने गोल से भरपूर रहे अपने पिछले मैच में टेबल-टॉपर्स मुंबई सिटी एफसी ड्रॉ पर रोका था। यह इस तथ्य को दर्शाता है कि टीम सटीक गोल दाग सकती है। डेशोर्न ब्राउन ने पिछले मैच में शानदार हैट्रिक लगाकर अपनी फिटनेस और चोट की चिंताओं पर विराम लगाया है। कोच खालिद जमील को उम्मीद होगी कि जमैकन स्ट्राइकर इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगा।
नॉर्थईस्ट के कोच खालिद ने कहा, “हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा अगला मैच जमशेदपुर जैसी अच्छी टीम से है। हमें तीन अंकों के लिए जाना होगा, जीत से कम कुछ भी नहीं चलेगा। हम तैयार हैं। हमें सकारात्मक रहना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी होगी
- Sponsored -
Comments are closed.