Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नशीली दवा की बिक्री के आरोप में  युवक गिरफ्तार

- Sponsored -

सिसई:  प्रखंड के छारदा रोड से नशीली दवा की बिक्री के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Sponsored -

सिसई थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने  जानकारी देते हुए बताया कि छारदा रोड में मुंतजीर अंसारी उर्फ मुन्ना नमक युवक द्वारा नकली दवा बेचने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापामारी दल का गठन कर सिसई थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल उसके घर पहुंचे। घर पहुंचने पर एक आदमी निकलकर भागने लगे उसे पकड़ने पर उसने अपना नाम मुंतजीर अंसारी उर्फ मुन्ना बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में खोंसे हुए 2 चोको कफ सिरप का बोतल मिला। जिसका वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रांची से कफ सिरप लाकर शौचालय के पास जमीन खोदकर उसमें छिपा देता है और जब कोई मांगता है तो वहीं से निकाल कर देता है।उसकी निशानदेही पर खुदाई करने पर जमीन के नीचे से 23 चोको कफ सिरप की बोतल पाए गए। जिसे जांच करके मुंतजीर को गिरफ्तार करके थाना लाया गया कफ सिरप की जांच कराने पर वह प्रतिबंधित पाई गई। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुंतजीर उर्फ मुन्ना को गुमला जेल भेज दिया गया।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.