Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नशीली गोलियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

- Sponsored -

श्रीगंगानगर :राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठान थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार से अधिक अवैध नशीली गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामभज सूर्य ने आज बताया कि गुरुवार देर शाम श्रीकरणपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर श्रीगंगानगर की ओर जा रहे सतवीरंिसह उर्फ सत्तू (34) निवासी साहिबंिसहवाला (चक 24 जैड) तथा धर्मेंद्रंिसह (27) निवासी वार्ड नंबर 2 मटीली राठान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 25 हजार 400 ट्रामाडोल साल्ट की नशीली गोलियां बरामद हुईं।इनमें से 29 सौ गौलियां धर्मेंद्र के पास अलग थैली में मिलीं। पूछताछ में सत्तू ने बताया कि वह जोधपुर में किसी अशोक उर्फ राजेश नामक व्यक्ति से नशीली गोलियां मंगाता है। अशोक जोधपुर से लग्जरी बस में गोलियों के कार्टून रख देता है,जिसे वह श्रीगंगानगर में प्राप्त कर लेता है। उसने जोधपुर से दो तीन बार नशीली गोलियों श्रीगंगानगर की एक निजी बस से मंगवाना बताया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जहां पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.