- Sponsored -
लोहरदगा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे वन) अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत में नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के मामले दो आरोपी को 10, 10 वर्ष का सजा सुनाया गया एवं 20, 20 हजार रुपैया जुर्माना लगाया गया। आरोपियों में मुस्तकीम अंसारी एवं मेराज अंसारी दोनों सेन्हा थाना अंतर्गत सेरेंगहातु गांव के निवासी हैं। कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान और अताउर रहमान थे। वही एपीपी मनोज कुमार झा है।
- Sponsored -
Comments are closed.