Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नक्सलियों का आतंक, अपने दो सदस्यों की हत्या कर दी

- Sponsored -

जगदलपुर, 08 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपने दो साथियों की हत्या कर दी।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर के पुसनार ईडिनार क्षेत्र में माओवादी नेता द्वारा खुद अपने मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम एवं मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम की छह जनवरी को हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पश्चिम बस्तर क्षेत्र की नक्सल वारदातों में मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम के विरूद्ध 11 तथा मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम के विरुद्ध 03 अपराध थाना गंगालूर में दर्ज हैं।
पुलिस इन सब तमाम गतिविधियों पर नजर रखते हुए माओवादी कैडर्स को हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही है।
जानकारी के अनुसार कमलू पुंनेम एवं मंगी पुनेम शादी करने हेतु माओवादियों की हिंसात्मक गतिविधियों से दूर होकर माओवादी संगठन छोड़ने की फिराक में थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.