- Sponsored -
मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने कल देर शाम संध्या गश्ती के दौरान गिरवर स्कूल स्थित नदी किनारे के समीप से चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड निवासी राजा कुमार उर्फ क्रैक(18) पिता शैलेन्द्र राम को एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा ने बताया कि सूचना के बाद कल शाम नदी किनारे संदेह के आधार पर उसे रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान उसके उसके पास से एक थ्री फिफ्टीन का देशी पिस्तौल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर थाना कांड संख्या 344/21 दिनांक-28.11.2021 भादवि की धारा-25(1-बी) 26 दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। छापामारी टीम में टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा, पुलिस जवान संजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, श्रवण यादव, मो. शारिक ईरसाद, रोहित कुमार व प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.