Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

देवरी:आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम।

- Sponsored -

IMG 20211201 WA0016

- Sponsored -

देवरी(गिरिडीह):- देवरी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र भेलवाघाटी पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार और अंचल अधिकारी राजमोहन तुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम लोगों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोग वृद्धा पेंशन, विकलांग,पीएम आवास,जाती, आय प्रमाण पत्र, जमीन संबंधित मोटेसन,पानी,बिजली आदि विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु सैकड़ों लोगों ने आवेदन जमा किया ।वहीं कुछ समस्याओं का निदान शिविर में ही कर दिया जा रहा है। साथ ही साथ शिविर में टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया था जिसमे सैकड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। मौके पर प्रभावती बर्णवाल, विकाश बर्णवाल, रामजी यादव, बालेश्वर पंडित, कमलू सिंह, रमन हेम्ब्रम, छोटेलाल बास्के, सितल मरांडी, जेम्स किस्कू, विजय साव, रूपनारायण साव, मनोहर पंडित, किशोर राम , नुनूलाल साव, श्यामशुन्दर साव, मनोज यादव, उपेंद्र यादव, प्रकाश यादव, शंकर मोदी , परमेश्वर सिंह, भागीरथ हाजरा, लखन दास, सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.