- Sponsored -
ठेठईटांगर:प्रखंड के ढोढ़ीबहार युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच डोंगाडूबा बनाम बीजाडीह के बीच आयोजित हुई जहां पर शानदार खेलते हुए पहले राउंड में दोनों टीम बराबरी पर रही वहीं दूसरे राउंड में बीजाडीह 1-0 जीत दर्ज की। खेल की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का के द्वारा किया गया। मौके पर विजेता प्रतिभागी को उन्होंने पुरस्कार देकर सम्मानित किया अपने संबोधन में कहा एक सफल खिलाड़ी तभी बनता है जब वह टीम में पूरी ईमानदारी निष्ठा और अनुशासन को बरकरार रखना है, क्योंकि खेल हमें अनुशासन और एकता भाईचारगी का संदेश देता है।
- Sponsored -
इस क्षेत्र में जिस प्रकार से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है ।आने वाले दिनों में खेल नगरी के रूप में सिमडेगा को पूरे देश भर में जाना जाएगा। हमें कभी भी किसी के साथ द्वेष नहीं रखते हुए खेल को खेल की भावना के साथ ही खेलना है। इस मौके पर आगंतुक अतिथियों को पारंपरिक सांस्कृतिक गीत के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर माला पहनकर उनका स्वागत हुआ। मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बाबूराम लकड़ा, रवि बढ़ाइक, आशीष सिंह ,चिराग बड़ा मुखिया रेशमा डुंगडुंग, पंचायत समिति सदस्य भालेरिया मिंज, मुकेश बड़ाईक, अमरजीत कुल्लू ,विजय हसदा ,जीदन बागेआदि उपस्थित रहे।
- Sponsored -
Comments are closed.