Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डीलर के विरोध में टाटी गांव के ग्रामीण गोलबंद,सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय

- Sponsored -

डुमरी: डुमरी प्रखंड के टाटी गांव के सैकड़ों ग्रामीण बृहस्पतिवार को गांव के डीलर के विरोध में गोलबंद हो गए है। बड़ी संख्या में ग्रामीण दोपहर में प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात करना चाहा। लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौका देखकर बिना ग्रामीणों से बात किए ही कार्यालय छोड़कर निकल गए। इससे ग्रामीण और भी ज्यादा आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर मदन प्रसाद केशरी के खिलाफ बीते 25मार्च को ग्रामीणों द्वारा राशि की अवैध निकासी को लेकर एवं कार्ड बनवाने के नाम पर पैसा लेने का आवेदन दिया गया था। खाद आपूर्ति मंत्रालय झारखंड सरकार के द्वारा डीएसओ गुमला को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया था साथ ही पश्चात तत्काल प्रभाव से डीलर को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन काफी दिनों बाद भी डीलर के खिलाफ न जांच की गई और न ही कोई करवाई। बाद में ग्रामीणों को पता चला की करवाई के बजाय डीलर को फिर से बहाल कर दिया गया है। इसी के विरोध में ग्रामीण डीलर के खिलाफ करवाई करने की मांग को लेकर पहुँचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अब डीलर के खिलाफ कारवाई के लिए उपायुक्त के पास शिकायत की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.