- Sponsored -
राज्य में 496 केंद्रों पर 18 प्लस का टीकाकरण आज दिया जाएगा रांची में 10 केंद्रों पर 999 लोगों को लगेगा टीका राजधानी रांची में कोवैक्सीन के 134,400 और को कोविशील्ड 1 लाख डोज उपलब्ध है। हर जिलों को वैक्सीन भेज दी गई है 18 से 44 वर्ष के लगभग 30000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है 18 मई तक स्लॉट बुकिंग दिखाई दे रहा है 18 मई के बाद ही 18 वर्ष के लोग COWin portal: COWin.gov.in पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं. राजधानी रांची में जहां टिकाकेंद्र बनाया गया है एटीआई हॉस्टल, सेवंथ डे एडवेन्टिस्ट स्कूल बरियातू रोड, रांची विमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक राम लखन सिंह यादव कॉलेज संत जेवियर स्कूल डोरंडा यहां पर जाकर आप कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं टीका केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भी तैनात की जाएगी। रांची जिला प्रशासन का दावा है कि अभियान से जुड़ने के लिए युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन ले सके। युवा वर्ग के लोग पहली डोज के लिए काफी उत्साहित है लोगों को कहना है कोरोना का सुरक्षा कवच है को वैक्सीन। इसमें किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है अधिक से अधिक लोग टीका लगवाए अपने आप को सुरक्षित करें दूसरों को भी सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करें।
- Sponsored -
सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से पूरे झारखंड सहित जामताड़ा जिले में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवक एवं युवतियों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। जामताड़ा जिले में कुल 9 जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान हेतु साईट बनाया गया है। प्रत्येक कैंप में 200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है। जामताड़ा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में टीका लेने को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी दिख रहा है। जिस कारण सुबह 10:00 बजे से ही दोपहर तक अधिकांश केंद्रों में लंबी लाइन देखी गई। हालांकि कई जगह पर टीका लेने आए लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। जिस कारण पुलिस को लाइन दुरुस्त कराने में मशक्कत करनी पड़ी। जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत दुबे ने बताया कि अभी प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सके। टीका लेने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में है हालांकि कई लोगों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने में काफी परेशानी हुई। लेकिन अब वे दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.